Breaking News :

  • December 28, 2024

मनरेगा श्रमिकों ने मनाया रोजगार दिवस

तोपचंद न्यूज़ डॉट कॉम 07 जून 2023 : जिले के प्रत्येक मनरेगा ग्राम पंचायत में आज रोजगार दिवस का आयोजन किया गया। स्वच्छ हरित ग्राम सप्ताह के तहत् ग्राम पंचायतों में पर्यावरण सरंक्षण कार्यों के विषय में मजदूरों को जानकारी दी जा रही है। जिसमेें मजदूरों को वर्षाजल की एक-एक बूंद का संरक्षण करने, भू-जल का रिचार्ज करने एवं जल भराव को लंबे अवधि तक रोकने में सोक पीट एवं वाटर हार्वेस्टिंग सरंचना के बारे में जानकारी दी गई। वर्षा जल के प्रभावी प्रंबंधन के लिये उपयुक्त स्थानों की पहचान कर सभी सार्वजनिक नल कूप/हैण्डपम्प के पास सोक पिट का निर्माण तथा सार्वजनिक पक्के भवनों में वाटर हार्वेस्टिंग सरंचना बनाने के लिए ग्राम पंचायतों में विशेष रैली कार्यक्रम व चौपाल का आयोजन किया जा रहा है। रोजगार दिवस के उपलक्ष्य में रोजगार देना व रोजगार से संबंधित शिकायतों का निराकरण संबंधित चर्चा की गई। साथ ही ग्राम पंचायत को स्वच्छ एवं बूंद-बूद जल को बचाने का मुहिम भी चलायी जा रही है। वहीं वर्मी कम्पोस्ट नाडेप पिट से जैविक कचरे को पोषक तत्व के रूप में जैविक खाद बनाने, जैविक कचरे का प्रबंधन एवं मृदा-स्वास्थ्य में सुधार के लिये गांवों में हितग्राहियों को प्रोत्साहित कर जानकारी दी गयी। ग्राम पंचायतों बेस्ड भुगतान एवं एन.एम.एम.एस ऐप मास्टर की एन्ट्री की जा रही है। रोजगार दिवस के अवसर पर मनरेगा के निर्माण कार्य की मांग, मजदूरों के आधार शिडिंग व कार्य से सबंधित शिकायत जैसी जानकारियां दी गयी। रोजगार दिवस मजदूरों के हक की बाते बताने का एक माध्यम रहा है। ग्राम पंचायत में मनरेगा स्थाई परिसम्पति निर्माण एवं गांव का विकास किया जा सकता है।
योजना अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2023-2024 में 304 ग्राम पंचायतों के 296 ग्रामों में 1069 निर्माण कार्य चल रहे है। कुल मजदूरों की संख्या 67 हजार 2 सौ 49 है। जिसमें मानव दिवस 22 लाख 09 हजार 2 सौ 33 उपलब्ध कराया गया है। रोजगार दिवस के दौरान ग्राम पंचायत ठेंगाभाट जनपद पंचायत धमधा जिला दुर्ग मे जल संरक्षण जागरूकता अभियान अंतर्गत शपथ एवं जागरूकता रैली निकाला गया और लोगों को जल का महत्व बताया गया। जिसमे पंचायत सचिव, सहायक विस्तार अधिकारी, तकनीकी सहायक, सरपंच उपसंरपंच पंच गण रोजगार सहायक समूह की महिलायें एवं ग्रामीणवासी उपस्थित थे। इसके अलावा ग्राम पंचायत मटिया गुजरा ब्लॉक पाटन में विश्व पर्यावरण दिवस और स्वच्छ हरित ग्राम सप्ताह का आयोजन किया गया। जिसमें 112 मजदूरों को अमृत सरोवर तालाब निर्माण कार्य दिया गया। कार्यक्रम में ग्राम सचिव दीनदयाल वर्मा, सरपंच पीतांबर पटेल, तकनीकी सहायक प्रदीप सोनवानी एवं रोजगार सहायक सीमा कुर्रे उपस्थित रहें।

Read Previous

’आओ बात करे’ – सामुदायिक मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम कार्यशाला का हुआ आयोजन

Read Next

लोकसभा चुनाव में कार्यरत् अधिकारी-कर्मचारी का मानदेय भुगतान

error: Content is protected !!