Breaking News :

  • December 28, 2024

महापौर ने किया एक करोड़ से हो रहें नाला निर्माण कार्य का निरीक्षण:साफ कहा- गुणवत्ता से किसी भी सूरत में समझौता बर्दाश्त नहीं

तोपचंद न्यूज़ डॉट कॉम 10 जून 2023 : दुर्ग/ 11 जून।2024 नगर पालिक निगम।मंगलवार आज महापौर धीरज बाकलीवाल द्वारा एमआईसी,पार्षद एवं निगम अफसरों के संग दुर्ग केंद्रीय जेल स्थित क्रिश्चयन कब्रिस्तान से मालवीय नगर चौक तक एक करोड़ की लागत से निर्मित की जा रही नाला निर्माण कार्य का निरीक्षण किया।बता दे कि हर वर्ष गौरव पथ में बरसाती पानी की निकासी नही होने के कारण महापौर के निर्देश पर निर्मित नाला निर्माण का बहाव मालवीय नगर नाला की तरफ जोड़ा गया है।ताकि बारिश के बहते पानी का बहाव बेहतर हो सके।तथा कार्य के दौरान गुणवत्ता एवं पानी के समुचित बहाव हेतु नाली के स्लोप मेंनटेन पर विशेष ध्यान दें।उन्होने ठेकेदार को निर्देश दिए कि निर्माण सामग्री एवं काम में लगी मशीनों के कारण सड़क पर आवागमन बाधित न हों, इस हेतु निर्माण सामग्री व मशीनों को सड़क के किनारे व्यवस्थित रूप से रखें।आज महापौर धीरज बाकलीवाल ने उक्त निर्माण कार्य का मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान वित्त विभाग के प्रभारी दीपक साहू,स्वास्थ्य विभाग प्रभारी हमीद खोखर,पार्षद भास्कर कुंडले,कार्यपालन अभियंता दिनेश नेताम के अलावा उपअभियंता करण यादव और ठेकेदार मौजूद रहें।इस समय उन्होने नाला निर्माण कार्य का सघन रूप से निरीक्षण करते हुए निर्माण कार्य के दौरान गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश देने के साथ ही कहा कि नाला निर्माण हो जाने के पश्चात पानी का बहाव निर्वाध रूप से हो, इस हेतु स्लोप मेंनटेन करते हुए कार्य को संपादित कराएं।महापौर द्वारा ठेकेदार को कड़ी हिदायत देते हुये निर्देश दिया कि व्यवस्थित ढंग से निर्माण कार्य करवाएं।महापौर ने निर्माण कार्य का निरीक्षण के दौरान ठेकेदार को साफ कहा- गुणवत्ता से किसी भी सूरत में समझौता बर्दाश्त नहीं किया जायेगा,और निर्माण कार्य को तय सीमा के अंदर किये जाने के सख्त निर्देश दिये।भ्रमण के दौरान महापौर ने सड़क किनारे रिक्त स्थानों के समीप वृक्षारोपण कार्य के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश अधिकारियों को दिए।

Read Previous

कलेक्टर ने विद्युत आपूर्ति व्यवस्था, सुरक्षा के प्रबंध एवं ट्रांसफार्मरों की उपलब्धता की ली समीक्षा बैठक

Read Next

नेहरू नगर भेलवा उद्यान के नानक सरोवर की प्रथम चरण की सफाई कार्य का प्रारंभ ९ जून२४ को निगम के अभियान “कैच द रेन” कार्यक्रम में नेहरू नगर रेसिडेंट्स एसोसिएशन शामिल हुआ

error: Content is protected !!