तोपचंद न्यूज़ डॉट कॉम 11 जून 2023 : भेलवा उद्द्यान सफाई प्रारम्भ ,निगम को आभार , नेहरू नगर वासियों को उम्मीद है और विश्वाश है कि कार्य को प्रारम्भ करने के साथ साथ समय बद्धऔर गुणवन्ता का विशेष ध्यान रखा जायेगा , विशेष कर सरोवर की सफाई में जलकुंबी जनमानस और खेल खुद करने वालो बच्चो के लिए के लिए सुरक्षा की दृष्टि से बेहत खतरनाक है – देविंदर भाटिया
नेहरू नगर रेसिडेंट्स एसोसिएशन के पदाधिकारी भिलाई निगम के अभियान “कैच द रेन” कार्यक्रम के तहत 9 जून ’24 को नेहरू नगर में भेलवा उद्यान के नानक सरोवर के सफाई कार्य के प्रारम्भ में शामिल हुए । नेहरू नगर रेसिडेंट्स एसोसिएशन के महासचिव देविंदर सिंह भाटिया ने बताया कि वार्ड वासियों द्वारा विगत लंबे समय से सरोवर में गंदगी से प्रदूषण की समस्या और जलकुंबी के कारण दुर्घटना की संभावना के निराकरण हेतु पहल करने हेतु संपर्क किया जा रहा था । एसोसिएशन ने २२ मई को जोन आयुक्त से चर्चा कर उद्यान और सरोवर के संधारण हेतु १६ बिंदुओं के सुझाव के साथ ज्ञापन दिया गया था , जोन आयुक्त श्री रवि सिन्हा ने सहयोग करते हुएअगले दिन २३ मई को निगम के अधिकारियों और नेहरू नगर रेसिडेंट्स एसोसिएशन के साथ संयुक्त निरक्षण कर कार्यों की प्राथमिकता निश्चित की गई ।प्रथम चरण की सफाई कार्य का प्रारंभ ९ जून२४ को निगम के अभियान “कैच द रेन” कार्यक्रम के तहत हुआ जिसमे निगम के अधिकारी ,सफाई कर्मचारी एवम नेहरू नगर रेसिडेंट्स एसोसिएशन के पदाधिकारी शामिल हुए । श्री भाटियाजी ने निगम को धन्यवाद देते हुए कहा कि नेहरू नगर वासियों को उम्मीद है और विश्वाश है कि कार्य को प्रारम्भ करने के साथ साथ समय बद्ध और गुणवन्ता का विशेष ध्यान रखना आवश्यक है , विशेष कर सरोवर की सफाई में जलकुंबी जनमानस और खेल खुद करने वालो बच्चो के लिए सुरक्षा की दृष्टि से बेहत खतरनाक है ।
वार्ड पार्षद चन्देश्वरी बांधे ने कहा कि पार्षद की जिम्मेद्दारी निभाते हुए नेहरू नगर रेसिडेंट्स एसोसिएशन और नेहरू नगर निवासियों के साथ कार्य में शामिल रहूंगी ।
एसोसिएशन ने सफाई कार्य प्रारंभ होने पर जोन 1 आयुक्त श्री रवि सिन्हा जी का विशेष आभार व्यक्त किया , नगर पालिका निगम भिलाई आयुक्त देवेश ध्रुव , महापौर नीरज पॉल सहित समस्त जन प्रतिनिधि का धन्यवाद दिया,निगम के नितेश मेश्राम, अर्पित बंजारे,अंकित सक्सेना,पुरुषुतम सिंह एवं सफाई विभाग का आभार व्यक्त किया ।
नेहरू नगर रेसिडेंट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष बंशी अग्रवाल ने समस्त नेहरू नगर के जागरूक निवासियों का धन्यवाद दिया और कहा की सभी ने टीम वर्क कर उद्द्यान के संधारण हेतु प्रशासन के समक्ष मजबूती से बात रखीं जिसमे वार्ड पार्षद श्रीमती चंदेश्वरी बांधे, श्रीमति सागोरिका पाढ़ी नगर निगम नेहरू नगर जोन विधायक प्रतिनिधि, पूर्व पार्षद एवम विधायक प्रतिनिधि महिला बाल विकास श्रीमती ललिता पिल्ले, मिथिला खिचरिया नेहरू नगर विधायक प्रतिनिधि, पार्षद भोज राज सिन्हा ,अन्नपूर्णा श्रीवास्तव,संध्या श्रीवास्तव ,श्री एस. एन.मोदी, अरुण जलान , सुखबीर सिंह ब्रोका,कमलेश कुमार गुप्ता, के. सी.गुप्ता, वी. एन.पांडे,प्रकाश गोलछा,राजकुमार भल्ला,नेहरू नगर रेसिडेंट्स एसोसिएशन कार्यकारणी के महासचिव देविंदर सिंह भाटिया, उपाध्यक्ष बसंत चौबे , कोष्याध्यक्ष मुकेश जैन, सह सचिव सतीश अग्रवाल , सह सचिव प्रवीण अग्रवाल ,कार्यकारणी सदस्य गिरीश चाउजी,यतींद्र पुरंग, मीरा गुप्ता ,आर.सी.सिंह,दिनेश सिंघल आदि की उपस्थिति सराहनीये रही ।