Breaking News :

  • December 28, 2024

सहकारी समितियों में खाद, बीज का पर्याप्त भण्डारण परेशानी से बचने अग्रिम उठाव करें किसान

तोपचंद न्यूज़ डॉट कॉम 18 जून 2023 : दुर्ग जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित दुर्ग के कार्यक्षेत्र जिला दुर्ग/बालोद/बेमेतरा के से सम्बद्ध 311 सेवा सहकारी समितियों के माध्यम से खरीफ सीजन 2024 हेतु खाद, बीज एवं नगदी ऋण वितरण का कार्य प्रारंभ हो चुका है। किसानों की सुविधा हेतु यूरिया, सुपर फास्फेट, डी.ए.पी, इफको, पोटाश एवं बीज की पर्याप्त उपलब्धता समितियों में करा दी गयी है जिसका अग्रिम उठाव किसान कर रहें किन्तु अभी भी बहुत से किसान वर्षा प्रारंभ करने का इंतजार कर रहे है, इस कारण से खाद का उठाव भी नहीं किये है। वर्षा प्रारंभ होते ही खेती-किसानी का कार्य जोर पकड़ने लगेगा तथा किसानों द्वारा समितियों में खाद उठाव के लिए भीड़ लगेगी जिससे निजात पाने के लिए सहकारी समितियों द्वारा किसानों से अपील की जाती है कि वे खाद का अग्रिम भण्डार कर अपने खेती लायक खाद की उपलब्धता सुनिश्चित कर लेंवें।
जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित दुर्ग ने प्रभारी नोडल अधिकारी श्री हृदेश शर्मा के अनुसार बैंक कार्यक्षेत्र के कुछ स्थानों में डी.ए.पी. का अभाव हो सकता है जिसके विकल्प के रुप में किसान एन.पी.के. खाद 20ः20ः013, 12ः32ः16, 20ः20ः0 एवं सिंगल सुपर फास्फेट यूरिया का उपयोग कर सकते है। बैंक द्वारा किसानों से अपील की जाती है कि वे परेशानियों से बचने के लिए अग्रिम उठाव सुविधा का अधिक से अधिक लाभ उठावें। खाद, बीज का अग्रिम उठाव एवं ऋण वितरण में यदि किसान को कोई परेशानी आती है तो वे अपने नजदीकी शाखा के शाखा प्रबंधक से संपर्क कर सकते है।

Read Previous

नगर निगम टैक्स वसूली अभियान ने पकड़ा जोर,पहली बार जून माह के एक ही दिन में रिकार्ड तोड़ वसूली 17 लाख से अधिक

Read Next

जिला चिकित्सालय में मनाया गया विश्व सिकल सेल दिवस

error: Content is protected !!