तोपचंद न्यूज़ डॉट कॉम 26 जून2023 : शासकीय तिलक कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दुर्ग में 26 जून 2024 को शाला प्रवेशोत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में श्री सोनल कुमार गुप्ता सदस्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग रायपुर, समाजसेवी श्री एस गुम्मा, विशेष अतिथि श्री विवेक शर्मा सहायक परियोजना समन्वयक समग्र शिक्षा जिला दुर्ग, शाला विकास समिति के सदस्य एवं पालक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथियों एवं शालेय प्राचार्य द्वारा दीप प्रज्जवलन कर एवं माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया। शाला की छात्राओं कु. अंजली मेहता एवं कु. सुमन द्वारा स्वागत गीत एवं सरस्वती वंदना का गायन किया गया। शालेय प्राचार्य श्रीमती असीमा चटर्जी एवं पूर्व माध्यमिक शाला के प्रधान पाठक श्री के. रघुनाथ द्वारा पुष्प गुच्छ भेंट कर अतिथियों का स्वागत किया गया। अतिथियों द्वारा शाला प्रवेश हेतु कक्षा 6वीं एवं 9वीं के नवप्रवेशी छात्र/छात्राओं का तिलक लगाकर, मिठाई खिलाकर तथा गणवेश वितरण कर किया गया। मंच संचालन शाला की व्याख्याता श्रीमती कुसुम वर्मा द्वारा बहुत ही सुंदर ढंग से किया गया। कु. अंजली मेहता द्वारा बहुत ही सुंदर एवं शिक्षाप्रद बालिकाओं पर आधारित कविता का वाचन किया गया जिससे प्रभावित होकर मुख्य अतिथि द्वारा छात्रा को पुष्प गुच्छ एवं पौधे से सम्मानित कर प्रोत्साहित किया गया। व्याख्याता श्रीमती कुसुम वर्मा द्वारा मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय द्वारा नवा शिक्षा सत्र 2024-25 के प्रारंभ संबंधित संदेश का वाचन किया गया। आशीर्वचन के रूप में सर्वप्रथम श्री विवेक शर्मा जी के द्वारा सुंदर कहानी के माध्यम से बच्चों को ज्ञानवर्धक बातें बताई गयी तत्पश्चात श्री सोनल कुमार गुप्ता सदस्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग रायपुर द्वारा बच्चों को बाल अधिकार संरक्षण के विषय में महत्वपूर्ण जानकारी दी गयी। जिसमें बच्चों का आत्मविश्वास एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गयी तथा छात्र-छात्राओं को अपने अधिकारों के प्रति सजग रहने की प्रेरणा दी गयी। अंत में समाजसेवी श्री एस गुम्मा के द्वारा भी अपने प्रेरणादायक शब्दों से बच्चों का उत्साहवर्धन किया गया। आभार प्रदर्शन शालेय प्राचार्य श्रीमती असीमा चटर्जी द्वारा बच्चों को अधिकार एवं कर्त्तव्य की जिम्मेदारी निभाने का संदेश देकर एवं सभी अतिथि, पालक, शिक्षक एवं बच्चों का आभार प्रदर्शित कर मुख्य अतिथि द्वारा बच्चों के साथ न्योता भोजन ग्रहण किया गया। न्योता भोजन प्रधान पाठक श्री के रघुनाथ द्वारा कराया गया। साथ ही इस कार्यक्रम में शाला के छात्र-छात्राओं, पालकों, शाला विकास समिति के सदस्यों एवं शाला के समस्त शिक्षक-शिक्षिकाओं की उपस्थिति सराहनीय रही।