Breaking News :

  • July 7, 2024

उपमुख्यमंत्री द्वय श्री अरूण साव एवं श्री विजय शर्मा, वन मंत्री श्री केदार कश्यप और विधायकगणों ने ट्रेन को दिखाई हरी झण्डी

तोपचंद न्यूज़ डॉट कॉम 26 जून2023 : छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वाकांक्षी श्री रामलला दर्शन योजना के तहत आज दुर्ग संभाग और बस्तर संभाग के 850 श्रद्धालुजन दुर्ग से स्पेशल ट्रेन में अयोध्या धाम के लिए रवाना हुए। दुर्ग रेल्वे स्टेशन के प्लेटफार्म नं. 1 से इस स्पेशल ट्रेन को दोपहर 12.15 बजे प्रदेश के उपमुख्यमंत्री द्वय श्री अरूण साव एवं श्री विजय शर्मा, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री श्री केदार कश्यप और विधायक सर्व श्री डोमनलाल कोरसेवाड़ा, श्री ललित चंद्राकर, श्री गजेन्द्र यादव व श्री रिकेश सेन ने हरी झण्डी दिखाकर गंतव्य के लिए रवाना किया। तीर्थयात्रा में शामिल श्रद्धालुजन काफी उत्साहित थे। प्लेटफार्म नं. 1 पर श्री राम-लक्ष्मण एवं हनुमान की झांकी और पंथी नृतक दलों की करतल ध्वनि के साथ छत्तीसगढ़ के भाचा राम, जय सियाराम-जय सियाराम की ध्वनि गुंजायमान हो रही थी। दुर्ग संभाग के आयुक्त श्री सत्यनारायण राठौर, आईजी श्री आर.जी. गर्ग, कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी, एसपी श्री जितेन्द्र शुक्ला, छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल के उप महाप्रबंधक श्री संदीप ठाकुर एवं अन्य अधिकारी, इंडियन रेलवे कैटरिंग एण्ड टूरिज्म कार्पोरेशन के अधिकारी-कर्मचारी, स्थानीय जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में नगरवासी मौजूद थे।
इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपमुख्यमंत्री श्री अरूण साव ने कहा कि छत्तीसगढ़ भगवान श्री राम का ननिहाल है। आप सभी श्री रामलला के दर्शन हेतु अयोध्या धाम जा रहे है। सभी श्रद्धालुगण छत्तीसगढ़ के विकास के लिए भगवान श्रीराम से आशीर्वाद लेकर आएंगे। उन्होेंने तीर्थयात्रियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की एक और गारंटी को छत्तीसगढ़ की विष्णुदेव सरकार सबका साथ सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास के ध्येय वाक्य के साथ पूरी करने जा रही है। उपमुख्यमंत्री तथा दुर्ग जिले के प्रभारी मंत्री श्री विजय शर्मा ने कहा कि 500 वर्षों के संघर्ष के बाद अयोध्या धाम में श्री रामलला का मंदिर बना है। उन्होंने कहा कि यह बड़ी विडंबना है कि विदेशों में मंदिर बन गए लेकिन भारत देश में इसको बनने में 500 वर्ष लग गए। केंद्र सरकार की दृढ़ इच्छा शक्ति से यह कार्य हुआ है। प्रभारी मंत्री श्री शर्मा ने कहा सरकार ने जो कहा वह पूरा किया है। 13 लाख किसानों को धान बोनस का 37167 करोड़ रूपए का भुगतान, 68 लाख गरीब परिवारों को आगामी 5 वर्षों तक निःशुल्क राशन, पीएससी परीक्षा में अनियमितता की शिकायतों की सीबीआई जांच, युवाओं को शासकीय भर्तियों में आयु सीमा में छूट, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 18 लाख घरों का निर्माण, प्रदेश सरकार की दृढ़ इच्छा शक्ति का परिचायक है। उन्होंने तीर्थयात्रियों को सफल यात्रा एवं सकुशल वापसी के लिए अपनी शुभकामनाएं दी। वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री श्री केदार कश्यप ने तीर्थयात्रियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि भगवान श्रीराम के पद चरण छत्तीसगढ़ के वनों में भी पड़े है। उन्होंने अपने वनवास का लंबा समय वनों में बिताया है। इसी कारण भगवान श्रीराम के प्रति वनवासियों में अगाध श्रद्धा भाव है। इससे पूर्व अतिथियों ने तीर्थयात्रियों से मुलाकात कर उनके कुशल क्षेम पूंछे तथा स्पेशल ट्रेन के डिब्बे में रिबन काटकर यात्रा का शुभारंभ किये और ट्रेन को हरी झण्डी दिखाई। पहली बार अयोध्या धाम की यात्रा कर रहे बालोद जिले के श्री जय श्रीवास्तव 77 वर्ष एवं श्रीमती जामुल बाई 70 वर्ष, राजनांदगांव जिले के श्री दौलत साहू 55 वर्ष, श्री मंगल राम देवांगन 67 वर्ष, श्री गोपाल सिन्हा 77 वर्ष, श्री छन्नूराम साहू 64 वर्ष व श्री किशन साहू 55 वर्ष, कवर्धा जिले से श्रीमती सकुन बाई 60 वर्ष, श्री रामजी साहू 70 वर्ष व श्री तिलक राम 65 वर्ष, दुर्ग जिले से श्री सुमंत कुमार 56 वर्ष, श्री तुलाराम 74 वर्ष, श्री जागेश्वर साहू 68 वर्ष, श्रीमती कुमारी बाई 59 वर्ष व श्रीमती सुकारो बाई साहू 72 वर्ष ने निःशुल्क अयोध्या धाम की यात्रा के लिए प्रदेश के विष्णुदेव सरकार की सराहना करते हुए शासन-प्रशासन के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किये।
गौरतलब है कि प्रदेशवासियों को उनके जीवन काल में एक बार श्री रामलला दर्शन (अयोध्या धाम) कराये जाने की राज्य सरकार की घोषणा अनुसार 23 फरवरी 2024 को छत्तीसगढ़ टूरिज्म बोर्ड तथा इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन के मध्य एमओयू संपादित किया गया। योजना का शुभारंभ रायपुर रेल्वे स्टेशन से 05 मार्च 2024 को मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय द्वारा वरिष्ठ मंत्रिगणों, जनप्रतिनिधियों आदि की उपस्थिति में इस स्पेशल ट्रेन को हरी झंडी दिखा कर किया गया। तद्उपरांत 11 मार्च को बिलासपुर संभाग, 19 जून को सरगुजा संभाग के 850-850 यात्रियों को रवाना किया गया। इसी क्रम में 26 जून 2024 को संयुक्त रूप से दुर्ग तथा बस्तर संभाग के 850 यात्रियों को अयोध्या रवाना किया गया है। श्रीराम रामलला दर्शन योजना अंतर्गत अयोध्या धाम के लिये यह स्पेशल साप्ताहिक ट्रेन रायपुर, बिलासपुर, सरगुजा, बस्तर दुर्ग (संयुक्त) संभाग के यात्रियों को श्री रामलला अयोध्या धाम दर्शन के लिये निरंतर जारी रहेगी।

Read Previous

शासकीय तिलक कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में शाला प्रवेशोत्सव का आयोजन संपन्न

Read Next

मनरेगा के तहत 100 दिवस का कार्य पूर्ण कर चुके श्रमिकों को आत्मनिर्भरता के लिए दिया गया प्रशिक्षण

error: Content is protected !!