Breaking News :

  • December 26, 2024

जिला व्यय अनुवीक्षण समिति की बैठक संपन्न

तोपचंद न्यूज़ डॉट कॉम 01 जुलाई 2023 : लोकसभा निर्वाचन-2024 के तहत भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 30 जून 2024 को कलेक्ट्रेट दुर्ग के सभागार में व्यय प्रेक्षक श्री प्रसन्न पत्तनसेट्टी (आईआरएस) और कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी की उपस्थिति में लेखा समायोजन के संबंध में जिला व्यय अनुवीक्षण समिति की बैठक आयोजित की गई। उक्त बैठक में उपस्थित अभ्यर्थी/निर्वाचन अभिकर्ता द्वारा व्यय लेखा में न्यूनोक्ति राशि के संबंध में किसी भी प्रकार से असहमति न होना बताया गया। व्यय प्रेक्षक द्वारा उपस्थित सहायक व्यय प्रेक्षकों को शेष अभ्यर्थियों का व्यय लेखा रजिस्टर समय सीमा में जमा कराए जाने हेतु निर्देशित किया। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री चौधरी ने व्यय लेखा रजिस्टर जमा होने के उपरांत समय सीमा में सभी जानकारी मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़ रायपुर को प्रेषित किए जाने हेतु निर्देशित किया। उक्त बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विरेन्द्र सिंह, संयुक्त कलेक्टर दुर्ग, श्री महेश सिंह राजपूत, एस.डी.एम. भिलाई-3 एवं नोडल अधिकारी ई.ई.एम., जिला बेमेतरा के नोडल अधिकारी ई.ई.एम. सुश्री पिंकी मनहर, एस.डी.एम. बेरला तथा सहायक नोडल अधिकारी ई.ई.एम. डॉ. दिवाकर सिंह राठौर, संयुक्त संचालक कोष लेखा एवं पेंशन, हेड क्वार्टर सहायक व्यय प्रेक्षक श्री ऋषभ जैन एवं विधानसभा क्षेत्रवार नियुक्त सहायक व्यय प्रेक्षक तथा अभ्यर्थी श्री विजय बघेल (भाजपा) के व्यय अभिकर्ता आसिफ अली सैय्यद, अभ्यर्थी श्री बलदेव सिंह साहू (निर्दलीय), अभ्यर्थी श्री राजेन्द्र साहू (इंडियन नेशनल कांग्रेस) के व्यय अभिकर्ता श्री परमजीत सिंह भुई उपस्थित रहे।

Read Previous

उपमुख्यमंत्री श्री अरुण साव द्वारा अहिवारा को 2 करोड़ 68 लाख रुपये लागत के 41 विकास कार्याे की सौगाते

Read Next

अवैध प्लॉटिंग पर निगम सख्त:कातुलबोर्ड साकेत कालोनी,अवैध प्लॉटिंग,पर निगम का चला बुलडोजर

error: Content is protected !!