Breaking News :

  • December 26, 2024

“कौशल उत्कल युवा शक्ति” समिति द्वारा श्री जगन्नाथ रथ यात्रा के पावन महापर्व में सभी उत्कल श्रद्धालुओं की सहभागिता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से” एक मुट्ठी दान” अभियान चलाया गया

तोपचंद न्यूज़ डॉट कॉम 09 जुलाई 2023 : “कौशल उत्कल युवा शक्ति” समिति द्वारा श्री जगन्नाथ रथ यात्रा के पावन महापर्व में सभी उत्कल श्रद्धालुओं की सहभागिता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से” एक मुट्ठी दान” अभियान चलाया गया था। आप सभी भिलाई एव दुर्ग वासियो ने इस पुण्य कार्य मे महाप्रभु श्री जगन्नाथ के प्रति निष्ठा भाव के साथ उत्साहपूर्वक अन्न दान किया। श्री जगन्नाथ रथ यात्रा वर्ष २०२४ में आपके द्वारा किये गए अन्न दान से महाप्रसाद का वितरण श्रद्धालुओं में किया गया। “कौशल उत्कल युवा शक्ति” समिति आपके इस अद्वितीय सहयोग के लिए आप सभी श्री जगन्नाथ भक्तों का आभार व्यक्त करती हैं।

Read Previous

महापौर धीरज बाकलीवाल ने शिक्षा समिति के सदस्यों के संग घनश्याम सिंह आर्य कन्या महाविद्यालय में फलदार पौधे का वृक्षारोपण किया

Read Next

राजस्व संबंधित समस्याओं का होगा त्वरित निराकरण

error: Content is protected !!