तोपचंद न्यूज़ डॉट कॉम 09 जुलाई 2023 : “कौशल उत्कल युवा शक्ति” समिति द्वारा श्री जगन्नाथ रथ यात्रा के पावन महापर्व में सभी उत्कल श्रद्धालुओं की सहभागिता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से” एक मुट्ठी दान” अभियान चलाया गया था। आप सभी भिलाई एव दुर्ग वासियो ने इस पुण्य कार्य मे महाप्रभु श्री जगन्नाथ के प्रति निष्ठा भाव के साथ उत्साहपूर्वक अन्न दान किया। श्री जगन्नाथ रथ यात्रा वर्ष २०२४ में आपके द्वारा किये गए अन्न दान से महाप्रसाद का वितरण श्रद्धालुओं में किया गया। “कौशल उत्कल युवा शक्ति” समिति आपके इस अद्वितीय सहयोग के लिए आप सभी श्री जगन्नाथ भक्तों का आभार व्यक्त करती हैं।