Breaking News :

  • December 25, 2024

जिले में अब तक 320.0 मिमी औसत वर्षा दर्ज

तोपचंद न्यूज़ डॉट कॉम 27 जुलाई 2023 : जिले में 01 जून से 26 जुलाई तक 320.0 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है। कार्यालय कलेक्टर भू-अभिलेख शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार 1 जून से अब तक सर्वाधिक वर्षा 555.2 मिमी पाटन तहसील में तथा न्यूनतम 209.0 मिमी बोरी तहसील में दर्ज की गई है। इसके अलावा तहसील दुर्ग में 276.0 मिमी, तहसील धमधा में 230.6 मिमी, तहसील भिलाई 3 में 277.2 मिमी और तहसील अहिवारा में 317.7 मिमी वर्षा दर्ज की गई है। 26 जुलाई को तहसील दुर्ग में 6.0 मिमी, धमधा तहसील में 11.1 मिमी, पाटन तहसील में 16.1 मिमी, बोरी तहसील में 6.1 मिमी, भिलाई-3 तहसील में 1.4 और अहिवारा तहसील में 16.5 वर्षा दर्ज की गई है।

Read Previous

सीईओ ने ली ग्रामीण क्षेत्रों में चल रहे स्वच्छता अभियान की जानकारी

Read Next

महापौर ने संभाग लोक निर्माण विभाग के ईई को पुलगाँव नाला पुलिया के तत्काल मरम्मत करने सौपा ज्ञापन

error: Content is protected !!