तोपचंद न्यूज़ डॉट कॉम 31 जुलाई 2023 : कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी की अध्यक्षता में किशोर न्याय (बालकों की देखरेख एवं संरक्षण) अधिनियम के तहत जिला स्तर पर गठित विभिन्न समितियों की बैठक 31 जुलाई सुबह 11 बजे से कलेक्टर सभाकक्ष में आयोजित की गई है। जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री अजय शर्मा से प्राप्त जानकारी अनुसार जिला स्तर पर गठित विभिन्न समितियों में जिला बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति, बच्चों का अवैध प्रवास की रोकथाम हेतु गठित समिति, जिला स्तरीय टास्क फोर्स समिति, जिला स्तरीय प्रबंध समिति (सखी वन स्टॉप सेंटर, नवा बिहान) एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित रहेंगे।