Breaking News :

  • December 24, 2024

शुष्क दिवस में जप्त की गई मध्यप्रदेश निर्मित मदिरा, आरोपी गिरफ्तार

तोपचंद न्यूज़ डॉट कॉम 16 अगस्त 2024 : कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देशानुसार सहायक आयुक्त आबकारी श्री राजेश जायसवाल के मार्गदर्शन में जिले में अवैध मदिरा विक्रय के नियंत्रण एवं रोकथाम हेतु लगातार कार्यवाही की जा रही है। आबकारी विभाग द्वारा 15 अगस्त को गश्त के दौरान विकाखण्ड धमधा के ग्राम .धौराभाटा में अवैध शराब की सूचना पर त्वरित एवं विधिवत कार्यवाही करते हुए आरोपी रोशन साहू पिता शांतिलाल साहू उम्र 24 वर्ष निवासी धौराभाटा से एक प्लास्टिक बोरी में 46 नग पाव मध्यप्रदेश निर्मित गोवा स्प्रिट ऑफ स्मूथनेस गोवा व्हिस्की (नॉन ड्यूटी पेड) शराब जप्त कर आबकारी अधिनियम की धारा 34(2), 36 के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर आबकारी उप निरीक्षक श्री भूपेन्द्र कुमार नेताम द्वारा विवेचना में लिया गया है। इसी प्रकार एक अन्य प्रकरण में गश्त के दौरान आरोपी मुरली सहानी पिता शिवनाथ सहानी निवासी शीतला मंदिर के पास केम्प 2, छावनी से 35 नग मसाला पाव शराब सहित एक एक्टिवा स्कूटी सीजी 07 एलजे 4251 से जप्त कर आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्रीमती सुप्रिया शर्मा के द्वारा विवेचना में लिया गया है। इस प्रकरण में सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्री पंकज कुजूर, आबकारी उप निरीक्षक श्री प्रियंक ठाकुर, आबकारी मुख्य आरक्षक श्री श्री दया राम गोटे, श्री प्रहलाद सिंग राजपूत, ऑपरेटर श्री आयुष उइके एवं वाहन चालक श्री दुर्गा प्रसाद साहू का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Read Previous

निगम परिसर में हर्षोल्लास के साथ स्वतंत्रता दिवस मनाया गया

Read Next

कन्या छात्रावास परिसर में मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

error: Content is protected !!