Breaking News :

  • December 24, 2024

कन्या छात्रावास परिसर में मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

तोपचंद न्यूज़ डॉट कॉम 16 अगस्त 2024 : आदिवासी विकास विभाग द्वारा संचालित कन्या छात्रावास परिसर दुर्ग में 15 अगस्त 2024 को स्वतंत्रता दिवस के पावन पर्व पर ध्वजारोहण कार्यक्रम आयोजित किया गया। आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त से प्राप्त जानकारी के अनुसार ध्वजारोहण कार्यक्रम में छत्तीसगढ राज्य बाल संरक्षण आयोग के पीठासीन सदस्य श्री सोनल कुमार गुप्ता मुख्य अतिथि थे। पीठासीन सदस्य श्री गुप्ता द्वारा ध्वजारोहण किया गया। ध्वजारोहण पश्चात् कन्या छात्रावास परिसर दुर्ग में निवासरत विद्यार्थियों को बाल अधिकार संरक्षण आयोग के कार्यों से अवगत कराया गया, जिसमें उनके दायित्व, पास्को एक्ट, चाईल्ड प्रोटेक्शन एक्ट, बाल अधिकारों के बारे में विद्यार्थियों को जानकारी दिया गया। साथ ही साथ विद्यार्थियांे के उज्जवल भविष्य हेतु मोटिवेट किया गया। इस अवसर पर श्री हेमन्त कुमार सिन्हा सहायक आयुक्त आदिवासी विकास दुर्ग एवं छात्रावास अधीक्षिकाएं, छात्रावास के कर्मचारी उपस्थित थे।

Read Previous

शुष्क दिवस में जप्त की गई मध्यप्रदेश निर्मित मदिरा, आरोपी गिरफ्तार

Read Next

केन्द्रीय मंत्री द्वारा एन.पी.एस.एस. मोबाईल एप्लीकेशन एवं वेब पोर्टल राष्ट्र को समर्पित

error: Content is protected !!