Breaking News :

  • December 24, 2024

एक पेड़ मॉं के नाम एवं महतारी वंदन स्वरूप वनमंत्री श्री केदार कश्यप ने किया पौधरोपण

तोपचंद न्यूज़ डॉट कॉम 18 अगस्त 2024 : 77वें स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर वन विभाग दुर्ग के तत्वाधान में 1 पेड़ माँ के नाम एवं महतारी वंदन स्वरुप पौधारोपण का कार्यक्रम सर्किट हाउस दुर्ग में वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, जल संसाधन, कौशल विकास एवं सहकारिता मंत्री श्री केदार कश्यप ने कचनार पौधा का रोपण किया। इस अवसर पर मंत्री श्री कश्यप ने पर्यावरण के संरक्षण एवं विकास हेतु अधिक मात्रा में वृक्षारोपण कार्य को संकल्पित होकर पौधों का संरक्षण करते हुए स्वच्छ एवं सुन्दर वातावरण निर्मित करने में अपना सहयोग प्रदान करने हेतु जनमानस से आग्रह किया। मौके पर उपस्थित समस्त विभाग के विभाग प्रमुख, वन मंडल दुर्ग के अधिकारी/कर्मचारियों द्वारा मौलश्री, अमरूद, आम, चम्पा, बादाम, जामुन इत्यादि प्रजाति के पौधों का सामूहिक रूप से वृक्षारोपण किया गया। इसके पश्चात वन मंडल दुर्ग में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों श्री गोपाल ध्रुव, शहीद खान, त्र्यंबक साहू, जय श्रीराम साहू, महेंद्र यादव को वन मंत्री श्री कश्यप के द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। वृक्षारोपण कार्यक्रम में विधायक दुर्ग शहर श्री गजेंद्र यादव, विधायक दुर्ग ग्रामीण श्री ललित चंद्राकर तथा श्री जितेंद्र वर्मा, आईजी श्री रामगोपाल गर्ग, कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी, एसपी श्री जितेंद्र शुक्ला, एडीएम श्री अरविंद कुमार एक्का, सहायक कलेक्टर श्री एम. भार्गव, डीएफओ श्री चंद्रशेखर परदेशी, एसडीओ श्री डी.के. सिंह एवं वन विभाग के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे।

Read Previous

कृषि विज्ञान केन्द्र पाहंदा में गाजरघास जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

Read Next

खाद्य विभाग ने खाद्य प्रतिष्ठानों एवं मिठाई दुकानों का किया निरीक्षण

error: Content is protected !!