Breaking News :

  • December 24, 2024

कलेक्टर की अध्यक्षता में डीएलएमआईसी की बैठक संपन्न

तोपचंद न्यूज़ डॉट कॉम 20 अगस्त 2024 : जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आज जिला स्तरीय निगरानी एवं क्रियान्वयन समिति की बैठक आयोजित की गई। कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम अंतर्गत शहरों के वायु गुणवत्ता सुधार हेतु कराये जाने वाले कार्यों के विषय में विस्तृत चर्चा की गई। समिति में दुर्ग-भिलाई शहरी समूह के सात नगरीय निकाय क्रमशः नगर निगम भिलाई, दुर्ग, रिसाली, भिलाई चरोदा, उतई, जामुल एवं कुम्हारी शामिल है। कलेक्टर सुश्री चौधरी ने निकायों में वायु गुणवत्ता सुधार हेतु विगत वित्तीय वर्षों में किये गये कार्यों की भौतिक एवं वित्तीय स्थिति की समीक्षा की। उन्होंने निकायों में ड्रेजिंग से उत्पन्न ठोस अपशिष्ट को तत्काल उठाने तथा नगर निगम के ड्रोन की सफाई एवं कचरा निपटान व सड़कों के गड्ढों को भरने के निर्देश दिये। उन्होंने यातायात गलियारों, खुले क्षेत्रों के उद्यानों, सामुदायिक स्थानों, विद्यालयों एवं प्रमुख सड़कों के किनारे डिवाइडरों पर पौधरोपण करने कहा। इसी प्रकार सड़कों में भीड़ को नियंत्रित करने, वाहनों के गुजरने के लिए निर्दिष्ट क्षेत्र उपलब्ध कराने, तथा जनता को पानी का सुचारू प्रवाह सुनिश्चित करने के लिए बुनियादी ढांचे में सुधार की योजना तैयार करने निर्देशित किया। बैठक में एडीएम श्री अरविन्द एक्का, नगर निगम भिलाई के आयुक्त श्री देवेश ध्रुव, जिला पंचायत के सीईओ श्री अश्वनी देवांगन, नगर निगम दुर्ग के आयुक्त श्री लोकेश चन्द्राकर, नगर निगम रिसाली की आयुक्त श्रीमती मोनिका वर्मा एवं नगर पालिका व नगर पंचायत के सभी सीएमओ उपस्थित थे।

Read Previous

कलेक्टर ने की समय-सीमा प्रकरणों की समीक्षा

Read Next

राष्ट्रहित में एक पेड़ मॉं के नाम अभियान में सभी की हिस्सेदारी आवश्यक

error: Content is protected !!