तोपचंद न्यूज़ डॉट कॉम 21 अगस्त 2024 : राज्यपाल श्री रमेन डेका के भिलाई प्रवास के दौरान आज भिलाई निवास में वरिष्ठ अधिकारियों ने राज्यपाल श्री रमेन डेका से मुलाकात की। इस दौरान सांसद श्री विजय बघेल, भिलाई इस्पात संयंत्र के प्रबंध निदेशक श्री अनिर्बन दास गुप्ता, प्रबंध निदेशक मानव संसाधन श्री पवन कुमार सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे। भिलाई निवास पहुँचने पर अधिकारियों ने राज्यपाल श्री डेका का आत्मीय स्वागत किया। इस दौरान अधिकारियों ने राज्यपाल को स्मृति चिन्ह भी भेंट किया।