तोपचंद न्यूज़ डॉट कॉम 22 अगस्त 2024 : भिलाई के सुप्रसिद्ध एवं शिक्षा जगत के अग्रणी कॉलेजो में अपनी अलग पहचान बना चुके ष्कृष्णा इंजीनियरिंग कॉलेज, खम्हरिया-भिलाईष् में बी.टेक.-प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों के लिए आयोजित की गई ष्प्दकनबजपवद च्तवहतंउउमष् के द्वितीय दिवस 22 अगस्त 2024 (दिन-गुरूवार) को अन्तराष्ट्रीय कोच, मेंटर एवं ट्रेनर डॉ. किशोर दत्ता जी द्वारा संस्था के विद्यार्थियों को अपने कार्यक्षेत्र में क्षेत्रीय भाषा एवं संस्कृति को अपनाते हुए कार्यस्थल पर अपने कार्य को दक्षता पूर्ण किस प्रकार किया जाये, इस विषय पर अपना व्याख्यान विद्यार्थियों से साझा किया। जिसका लाभ विद्यार्थियों को अपने कैरियर तथा स्वयं के सर्वांगिक विकास में पूर्ण रूप से प्राप्त होगा। इस व्याख्यान में संस्था ;ज्ञम्ब्द्ध के चेयरमेन श्री आनंद कुमार त्रिपाठी जी ने अन्तराष्ट्रीय स्पीकर डॉ. किशोर दत्ता का स्वागत किया तथा उन्होने कहा कि स्पीकर के व्याख्यान का लाभ विद्यार्थियों को शत् प्रतिशत् प्राप्त होगा। इस कार्यक्रम में संस्था के प्राचार्य डॉ. अजय तिवारी एवं डीन एकेडेमिक्स डॉ. रविन्द्र शर्मा जी ने बताया कि किस तरह यह व्याख्यान से भविष्य में कैम्पस ड्राईव के दौरान होने वाले साक्षात्कार में विद्यार्थियों को लाभ होगा।
कार्यक्रम का संचालन सिविल विभाग के विभागाध्यक्ष सहायक प्राध्यापक श्री प्रभात कुमार प्रसाद तथा फर्स्ट ईयर इंचार्ज डॉ. नीरज शर्मा जी द्वारा किया गया। सभी विभाग के विभागाध्यक्ष की उपस्थिति सराहनीय रही।