Breaking News :

  • December 23, 2024

कलेक्टर सुश्री चौधरी ने की बीज प्रगुणन प्रक्षेत्र और एस.जे. फार्म का निरीक्षण

तोपचंद न्यूज़ डॉट कॉम 28 अगस्त 2024 : कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने आज जिले के विकासखंड धमधा अंतर्गत ग्राम राजपुर स्थित प्लग टाईप वेजिटेबल सीडलिंग प्रोडक्शन ईकाई बीज प्रगुणन प्रक्षेत्र का निरीक्षण किया। उन्होंने उप संचालक उद्यानिकी पूजा कश्यप साहू एवं प्लग टाईप वेजिटेबल सीडलिंग प्रोडक्शन ईकाई बीज प्रगुणन प्रक्षेत्र के प्रभारी को बीज प्रगुणन प्रक्षेत्र के मशीनों के रख-रखाव एवं खराब मशीनों के सुधार हेतु निर्देशित किया। त्वरित लक्ष्य एवं खाली पडे़ भूमि का सही उपयोग करने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने   सीईओ जनपद धमधा एवं उप संचालक उद्यानिकी को स्थानीय कृषकों को बीज प्रगुणन प्रक्षेत्र से पौधा खरीदने एवं प्रशिक्षण हेतु निर्देशित किया।
कलेक्टर सुश्री चौधरी ने दारगांव धमधा स्थित एस.जे. फार्म का भी निरीक्षण किया। उन्होंने फार्म के सदस्यों से ऑर्गेनिक खेती तथा उनके तकनीकों के संबंध में विस्तृत चर्चा की। साथ ही सीईओ जनपद एवं उप संचालक उद्यानिकी को ऑर्गेनिक खेती प्रोत्साहन हेतु प्रगतिशील किसानों का प्रशिक्षण आयोजित करने हेतु निर्देशित किया। इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) धमधा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, तहसीलदार, खण्ड चिकित्सा अधिकारी, ब्लाक शिक्षा अधिकारी एवं राजस्व विभाग, जनपद पंचायत, स्वास्थ्य विभाग एवं नगर पंचायत के अधिकारी एवं कर्मचारी व ग्रामीणजन उपस्थित थे।

Read Previous

देवांगन समाज द्वारा परमेश्वरी भवन में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का आयोजन हर्षोल्लास से संपन्न

Read Next

पेट्रोल पम्प एसोसिएशन की बैठक संपन्न

error: Content is protected !!