Breaking News :

  • October 6, 2024

कृष्णा इंजीनियरिंग कॉलेज, भिलाई में आयोजित कैम्पस ड्राइव के नतीजे घोषित

Anand Tripathi

तोपचंद न्यूज़ डॉट कॉम 03 सितम्बर 2024 : विगत 3 एवं 4 अगस्त 2024 को ष्कृष्णा इंजीनियरिंग कॉलेज, भिलाईष् में हुए ष्मेगा कैम्पस ड्राइवष् के प्रथम राउन्ड के नतीजे घोषित कर दिए गए है। जिसमें छत्तीसगढ़ के लगभग 45 छात्र/छात्राओं ने अपना स्थान बनाने में सफलता अर्जित की है।कृष्णा इंजीनियरिंग कॉलेज के चेयरमेन आनंद कुमार त्रिपाठी, डायरेक्टर डॉ. वाय. आर. कटरे, प्राचार्य डॉ. अजय तिवारी एवं डीन (एकेडेमिक) डॉ. रविन्द्र शर्मा ने सभी सफल छात्र/छात्राओं को बधाई दिया है एवं भविष्य में और ज्यादा कंपनियों को बुलाकर इस तरह के कैम्पस ड्राइव का आयोजन करने का निर्णय लिया है ताकि छत्तीसगढ़ के ज्यादा से ज्यादा छात्र/छात्रायें लाभांन्वित हो सके। कृष्णा इंजीनियरिंग कॉलेज के डीन (एकेडेमिक) डॉ. रविन्द्र शर्मा ने बताया कि कॉलेज से उत्तीर्ण लगभग सभी विद्यार्थी चयनित होकर अच्छी कंपनी में कार्यरत है एवं छत्तीसगढ़ के अन्य तकनीकी एवं पॉलिटेक्निक महाविद्यालयो के विद्यार्थियों को भी कृष्णा इंजीनियरिंग कॉलेज कैम्पस ड्राइव आयोजित कर जॉब का अवसर प्रदान करते आ रही है। संस्था के चेयरमेन आनंद कुमार त्रिपाठी के अनुसार कृष्णा इंजीनियरिंग कॉलेज विद्यार्थियों को शत् प्रतिशत प्लेसमेंट देने के लिए संकल्पित है। इसके लिए कॉलेज ने न केवल स्थानीय उद्योगो बल्कि विभिन्न सरकारी योजनाओं एमएसएमई जैसी संस्थाओं के साथ-साथ राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय कंपनियों के साथ भी अनुबंध किए हैं।

Read Previous

मौसमी बीमारियों की रोकथाम हेतु समस्त स्वास्थ्य संस्थाएं जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें- कलेक्टर सुश्री चौधरी

error: Content is protected !!