Breaking News :

  • July 5, 2024

नोटिस के बाद भी नहीं हटाई बाउंड्रीवाल व बाथरूम,निगम ने तोड़ा निर्माण

तोपचंद न्यूज़ डॉट कॉम 20 अप्रैल 2023 : नगर निगम आयुक्त लोकेश चन्द्राकर के निर्देश पर वार्ड 19 तितुरडीह,सब्जी मंडी प्रांगण पानी टंकी के पास तितुरडीह, अतिक्रमणकर्ता दिलबाल सिंह ढिल्लन आ.स्व.मंगल सिंह द्वारा कबाड़ कय विक्रय कार्य का व्यवसाय करते हुए स्थल पर पक्का निर्माण कार्य कर अतिक्रमण किया गया।एवं बाहर बाउंड्रीवाल व बाथरूम का भी पक्का निर्माण कर अवैध कब्जा कर लिया था। जिससे शासकीय,सार्वजनिक व अन्य भूमि बाधित हो रही थी।निगम के भवन शाखा द्वारा कब्जाधारियों को नोटिस के माध्यम से जानकारी दी जा चुकी थी। नोटिस के बाद भी बाउंड्रीवाल नही हटाया था इस क्रम में आज गुरुवार को भवन शाखा अधिकारी प्रकाशचंद थावनी के मार्गदर्शन में कार्रवाही करके जेसीबी से निर्माण को तोड़कर हटाया गया। कार्रवाई के दौरान तहसीलदार,भवन,सहायक भवन अधिकारी गिरीश दीवान, नोडल अतिक्रमण अधिकारी दुर्गेश गुप्ता, सहायक भवन निरीक्षक विनोद मांझी,सहायक राजस्व प्रभारी योगेश सूरे मौजूद थे। गौरतलब है कि बाउंड्रीवाल एवं बाथरूम बनाकर कब्जा कर रखा था, इस संबंध में कई बार लोगों ने शिकायत भी की। शिकायत को गंभीरता से लेते हुए निगम ने कार्रवाई करते हुए आज मोहन नगर पुलिस बल की मौजूदगी में कब्जा पक्का बाउंड्रीवाल व बाथरूम को तोड़कर हटवाया गया।कार्यवाही के मौके ओर कब्जाधारी द्वारा बाकी अवैध निर्माण अतिक्रमण को एक हप्ते के भीतर स्वयं हटा देने के लिए मौजूद अधिकारियों से मांगा समय,मेरे द्वारा निर्माणधीन अतिक्रमण नही हटाये जाने की स्थिति में नगर निगम के द्वारा जो कार्रवाही की जाएगी मुझे मान्य होगी।

Read Previous

पर्यावरण एवं उद्यानिकी प्रभारी सत्यवती वर्मा ने ली विभागीय समिति के सदस्यों के साथ बैठक

Read Next

जामगांव एम के हर्बल मेडिसनल प्लांट की उत्पादन इकाई जून में करें प्रारंभ रू कलेक्टर

error: Content is protected !!